तेरी वेवफाई (Teri vevfai)
Teri yaad dil se bhulane se pahme,
main roya bahut kht jlane se phle.
ye masum chehre bhi dete hain dhokha,
nhin smjhoge tum chot khane se phle.
jo pine ka tum men slika nhin hai,
chhlk jayega jam uthane se phle.
agr bevfai aapki main likhun,
kalam tut jaye chalane se pahle.
tum apne mahal ki bhi khuchh fikr krna,
garibo ka chhppr jalane se phle.
main duniyan ki roti ko phchanta hun,
jatayegi ahsa khilane se pahle.
lipt kr hr aek et se ro diye hmne,
purani haveli girane se pahle.
juban saf kr lijiye ae "Raj"
duaa ke liye hath uthane se pahle.
...............................................................................................................................................
जीने की अरमान-गज़ल
सांसे तो है मगर अब जीने की अरमान नही है,
देखा है जिन्दगी को इस कदर खुद की पहचान नही है।
दर्द है बिखरा है जहाँ में यहाँ से वहाँ तलक,
बाँट ले गम थोडा सा ही ऐसा कोई इन्सान नहीं है ।
खेल कर जी भर आग से कहने लगे है अब तो,
जलते तन मन के लिए बर्फ का सामान नही है।
गुल-ए-चमन में जग कर रात रात भर,
मायूस हो कहते है वो काँटों का बरदान नही है।
बुझेगी नही प्यास सुरा से,सुन्दरी से औ शबाब से,
जवानी तो दो घडी है हरदम तो इसका एलान नही है ।
लुट कर खुद गैर की आबरू दिन दहाड़े ही,
कहते है वो आदमी की शक्ल में भगवान नही है।
गवां दी उम्र सारी मनमानी हरकतों के तहत।
थक गये तो कहते है सर पर आसमान नहीं है।
सभल जा अब भी थोडा वक्त है "राज",
जिन्दगी की राहों को समझना आसन नही है।
...............................................................................................................................................
इंसानी चेहरे के पीछे- गज़ल
इंसानी चेहरे के पीछे खूनी मंजर देखे है,
और प्यार के उम्मीदों पर पड़ते पत्थर देखे है।
लहरों के पीछे हो जाना मुशिकल शायद नहीं रहा,
अपनी बस्ती में लोगो के खौफ़जदा घर देखे है।
जिसको हमने साथ किया था तन्हाई में चलने को,
न वक्त में उनके हाथ में हमने खंजर देखे है।
मंजिलो से कदमो को रिश्ता कितना मुश्किल है,
बरसातों में कच्चे घर के चुते छप्पर देखे है।
अब तो चलना भी डर लगता है किसको हाथ साथ करे,
ऐ "राज"राह बदल कर चलने वाले कितने रहवर देखे है।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgdPBQFFVBiqdiJobvbLqGKY-apu-caFY-7mMNr6FvOQ5tfCw7uxPfKUoLfiMYuubr6aqvnuH7zaXIxo-qi8j633WMnCiW-VyXXtk5iWOZRqG6YR6TtwA8ZmPpvIMMQn1jAituAHeXj5XI/s1600/0aabde7fc00fdaabbdbe7f3612e56db4%5B1%5D.gif)
किसी के दुख में रो उट्ठूं कुछ ऐसी तर्जुमानी दे
मुझे सपने न दे बेशक, मेरी आंखों को पानी दे
मुझे तो चिलचिलाती धूप में चलने की आदत है
मेरे भगवान, मेरे शहर को शामें सुहानी दे
ये रद्दी बीनते बच्चे जो गुम कर आए हैं सपने
किसी दिन के लिए तू इनको परियों की कहानी दे
ख़ुदाया, जी रहा हूं यूं तो मैं तेरे ज़माने में
चराग़ों की तरह मिट जाऊं ऐसी ज़िन्दगानी दे
जिसे हम ओढ़ के करते थे अकसर प्यार की बातें
तू सबकुछ छीन ले मेरा वही चादर पुरानी दे
मेरे भगवान, तुझसे मांगना अच्छा नहीं लगता
अगर तू दे सके तो ख़ुश्क दरिया को रवानी दे
यहां इंसान कम, ख़रीदार आते हैं नज़र ज्यादा
ये मैंने कब कहा था मुझको ऐसी राजधानी दे।
lovely sayari
friendly lines
dil ko chhule
best heart touching lines
thanks for visit
No comments:
Post a Comment