![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgsjF9-5dRKdzekpO_CO36VWrKwA6AnP620B_OpYlPy30du-B7TOJA0a2d1_5_d0koMTLJe59CthBCc3qrfn4EvUmYnuYP_j630pkkqkIR4lYdxtmNDEwaZUTl_tNvoVrBZOhEqZ3hz83c/s320/flower_11_animated.gif)
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi5yfgEGg6eX0jQC5IdGnQ7fDVWtpdPRfOyHEpAp9lJwW3bES5STvk6l8B5tz2YzFFyYtAixHJP4VjRBJTE8yyDQkjC9qfvUmIpZKJHaGriQr_Pp46vQ28hYMQiZKSabWPhHmUSWd5qEOU/s1600/1.gif)
फलसफा समझो न असरारे सियासत समझो,
जिन्दगी सिर्फ हकीक़त है हकीक़त समझो,
जाने किस दिन हो हवायें भी नीलाम यहाँ,
आज तो साँस भी लेते हो ग़नीमत समझो।
.................................................................................................
जो तीर भी आता वो खाली नहीं जाता,
मायूस मेरे दिल से सवाली नहीं जाता,
ज़िन्दगी है तो नए ज़ख्म भी लग जाएंगे,
..................................................................................................
काँटे ही किया करते हैं फूलों की हिफाज़त,
फूलों को बचाने कोई माली नहीं जाता।
..........................................................................................
अब ना मैं हूँ, ना बाकी हैं ज़माने मेरे,
फिर भी मशहूर हैं शहरों में फ़साने मेरे,
अब भी बाकी हैं कई दोस्त पुराने मेरे।
........................................................................................................
कहीं बेहतर है तेरी अमीरी से मुफलिसी मेरी,
चंद सिक्कों की खातिर तूने क्या नहीं खोया है,
माना नहीं है मखमल का बिछौना मेरे पास,
पर तू ये बता कितनी रातें चैन से सोया है।
..........................................................................................................
हमारा ज़िक्र भी अब जुर्म हो गया है वहाँ,
दिनों की बात है महफ़िल की आबरू हम थे,
ख़याल था कि ये पथराव रोक दें चल कर,
जो होश आया तो देखा लहू लहू हम थे।
..................................................................................................................
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi6u7aqPuz85rh3GJnUde2P65eAYCl3BbnhynPRDll51qUVDtyClBeXVzyQRcTSVx5yS538jYh3esr457zN2rPg8CrGxvvmVbAAVCRDZQua4vYYQG0rje6TOJaKGulLUswKoUfqzrcweXQ/s1600/love-notes-23-may-01_1369040864.jpg)
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhaoKlXrU4ST0x124kKozpw-wvgHlJ_QOEPhvAg6lNG16bHT4kipXaaZLkbLpyomb_X_pUr0-ziLv0IcWHuqEuD48Sauuri4n6P_4ENDYBMYn1DVVUQ1rsvTVBUeDZlnnbHz2XcyBipFRI/s320/DHAGA+PREM+KA.gif)
tears is not water its our expretions
तेरी नीली आँखों का मैं काजल बन जाऊं,
तेरी आँखों में आँसू का मैं बादल बन जाऊं,
ख्वाहिश तो मेरी हर पल है इतनी,
तेरे रस्ते के काँटों का मैं चादर बन जाऊं।
रूठी जो जिदंगी तो मना लेंगे हम,
मिले जो गम वो भी सह लेंगे हम,
बस आप रहना हमेशा साथ हमारे तो,
निकलते हुए आंसुओं में भी मुस्कुरा लेंगे हम।
अगर हो वक़्त तो मुलाकात कीजिये,
दिल कुछ कहना चाहे कुछ बात कीजिये,
यूँ तो मुश्किल है हमसे दूर रहना,
पर एक लम्हा मिले तो हमें याद कीजिये।
एक प्यारा सा दिल जो, कभी नफरत नहीं करता,
एक प्यारी सी मुस्कान जो, कभी फीकी नही पड़ती,
एक एहसास जो कभी दु:ख नहीं देता,
और एक रिश्ता जो कभी खत्म नहीं होता।
lovely sayari
best heart touching lines
hearty lines
friendship lines
No comments:
Post a Comment