maa i love you any time and i miss you any time
love you so much
![Mother'S Day Love Gratitude Luck Mother He](https://cdn.pixabay.com/photo/2016/04/01/23/21/mothers-day-1301851__340.png)
mother is god on earth
![Mother, Baby, Happy, Smiling, Summer](https://cdn.pixabay.com/photo/2013/02/21/19/10/mother-84628__340.jpg)
![Mothers, Child, Mummy, Lovely, Family](https://cdn.pixabay.com/photo/2018/05/11/07/45/mothers-3389671__340.jpg)
i love worlds moms
मैं रोया यहांं दूर देस, वहांं भीग गया तेरा आंंचल
तू रात को सोती उठ बैठी, हुई तेरे दिल में हलचल
जो इतनी दूर चला आया, ये कैसा प्यार तेरा है मांं
सब गम ऐसे दूर हुए, तेरा सर पर हाथ फिरा है मांं
जीवन का कैसा खेल है ये, मांं तुझसे दूर हुआ हूंं मैं
वक्त के हाथों की कठपुतली कैसा मजबूर हुआ हूंं मैं>
जब भी मैं तन्हा होता हूंं, मांं तुझको गले लगाना है
भीड़ बहुत है दुनिया में तेरी बांंहों में आना है...।
जब भी मैं ठोकर खाता था, मांं तूने मुझे उठाया है
थक कर हार नहीं मानूंं ये तूने ही समझाया है
![](https://image.shutterstock.com/image-photo/mother-her-child-girl-playing-260nw-386802193.jpg)
मैं आज जहांं भी पहुंंचा हूंं, मांं तेरे प्यार की शक्ति है
पर पहुंंचा मैं कितना दूर तू मेरी राहें तकती है
छोती-छोटी बातों पर मांं, मुझको ध्यान तू करती है
चौखट की हर आहट पर मुझको पहचान तू करती है
कैसे बंधन में जकड़ा हूंं, दो-चार दिनों आ पाता हूंं
बस देखती रहती है मुझको, आंंखों में नहीं समाता हूंं
तू चाहती है मुझको रोके, मुझे सदा पास रखे अपने
पर भेजती है तू ये कह केे, जा पूरे कर अपने सपने
अपने सपने भूल के मांं तू मेरे सपने जीती है
होठों से मुस्काती है दूरी के आंंसू पीती है
बस एक बार तू कह दे मांं, मैं पास तेरे रुक जाऊंंगा
गोद में तेरी सर होगा, मैं वापस कभी ना जाऊंंगा
![Africa, Animal, Baby, Child, Father, Giraffe, Kid](https://cdn.pixabay.com/photo/2017/01/31/20/01/africa-2026866_960_720.png)
animals have feelings like human
फिर जाना
मैं तुमसे अलग थी ही कहां।
तुम पृथ्वी सी मेरा ग्रह
मैं चंद्रमा सी तुम्हारा उपग्रह,
दूर रहकर भी तुम्हारे इर्द-गिर्द
तुम्हारी ही सीखों की राह पर
प्रदक्षिणा करती, निश्चित गति से।v
मां, तुम जिस सूर्य को अर्घ्य देती हो
वही सुबह मेरा दरवाजा खटकाता है,
तुम जिस पूनम के चांद को पूए चढ़ाती हो
वही मेरी खीर में अमृत बरसाता है
तुम्हारी तुलसी चौरे के अंकुर
मेरे आंगन में उग आए हैं,
तुम्हारी तरह बातें भूल जाने के गुण
मुझमें भी उभर आए हैं
तुम्हारी तरह दाल का छौंक लगाने
और सौंधी रोटियां सेंकने का अभ्यास करते
मां मैं तुम्हारी सी दिखने लगी हूं।
![Happy, Family, Cartoon, Kids, Children, Family Happy](https://cdn.pixabay.com/photo/2015/12/08/13/13/happy-1082921_960_720.jpg)
best heart touching lines, mother sayari, lovely poetry.
best mogher lines
best heart touching lines
lovely sayari
lovely poetry
thanks for visit
No comments:
Post a Comment